
मम्मी Gauri Khan ने खाना बंद किया तो SRK सिर्फ कॉफी पर ज़िंदा रहे, Aryan के बिना मन्नत में ऐसे कटे परिवार वालों के 28 दिन
ABP News
पिछले काफी दिनों से बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी को लेकर परेशान थे. न सिर्फ शाहरुख बल्कि उनका पूरा परिवार आर्यन को लेकर चिंता में था.
Aryan Khan drug case controversy: गुरुवार, 28 अक्टूबर 2021 को शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को आखिरकार जमानत मिल गई. उन्हें 2 अक्टूबर को एनसीबी के अधिकारियों ने पकड़ लिया था और वो आर्थर रोड जेल में स्थानांतरित होने से पहले उनकी हिरासत में रहे. कई हफ्तों से शाहरुख खान, गौरी खान और उनकी लीगल टीम आर्यन को जमानत दिलाने की कोशिश कर रही थी. हालांकि, इससे लिए उन्हें हफ्तों तक संघर्ष करना पड़ा. कल दोपहर बॉम्बे हाईकोर्ट ने आखिरकार आर्यन को ज़मानत दे दी. शाहरुख के सभी फैंस के लिए यह जश्न का पल है. लेकिन इस आर्टिकल में एक नज़र डालते हैं कि आखिर आर्यन के बिना मन्नत में उनके परिवार ने ये 28 दिन कैसे बिताए.
