मध्य प्रदेश में 'संबल योजना' हो चुकी रीलांच लेकिन लाभार्थी अभी भी कर रहे खाते में राशि आने का इंतजार
NDTV India
संबल योजना में असंगठित श्रमिकों को लाभांवित करने का प्रावधान है. असंगठित श्रमिक जो 18 से 60 वर्ष की आयु के हों, जिनके पास 1 हैक्टेयर से ज्यादा जमीन या सरकारी कर्मचारी हैं वो इसके अपात्र हैं.योजना में पंजीकृत मजदूर की मृत्यु होने पर 5 हजार रुपए अंत्येष्टि राशि , सामान्य मृत्यु पर दो लाख रुपए और दुर्घटना में मृत्यु होने पर 4 लाख रुपए अनुग्रह राशि दिए जाने का प्रावधान है.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना को रिलांच किया है. असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए 2018 में मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना शुरू की गई थी. बाद में कमलनाथ सरकार के सत्ता में आने के बाद इस योजना को बंद कर दिया गया था और 'नया सवेरा' योजना शुरू की थी.कई दफे हितग्राहियों के खातों में पैसे भेजे गये भी होंगे, लेकिन कई परिवार ऐसे भी हैं जो पैसे का इंतजार कर रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह इस बारे में कहते हैं, 'दुख की बात है संबल योजना बंद कर दी. गरीबों की ताकत संबल. अरे भैया, गरीबों को भी मुस्कुराने का हक और जीने का अधिकार है. हमने संबल में यही तो तय किया है. जात-पात पूछे नहीं कोई हरि को पूजे सो हरि को होई. क्यों भैया कमलनाथ काहे को बंद कर दी थी तुमने.'More Related News