
मध्य प्रदेश: हाईवे पर काम कर रहे मज़दूरों को तेज रफ़्तार कार ने कुचला, चार की मौत
The Wire
मध्य प्रदेश में रतलाम जिले के जमुनिया गांव के पास राजमार्ग पर काम कर रहे चार मजदूरों की एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मौत हो गई और आठ मजदूर घायल हो गए. हादसे में कार में सवार पांच लोगों सहित कुल 13 लोग घायल हो गए. घायल मजदूरों की हालत गंभीर है. ये मजदूर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले थे और एक ठेकेदार ने उन्हें काम पर रखा था.
रतलाम: मध्य प्रदेश में रतलाम जिले के जमुनिया गांव के पास राजमार्ग पर काम कर रहे चार मजदूरों की एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मौत हो गई और आठ मजदूर घायल हो गए. हादसे में कार में सवार पांच लोगों सहित कुल 13 लोग घायल हो गए.
एक अधिकारी ने बताया कि घटना मंगलवार शाम को हुई जब कार चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और राजमार्ग पर रेलिंग ठीक करने का काम कर रहे मजदूरों को रौंद दिया. हादसे में चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार पांच लोगों सहित 13 अन्य घायल हो गए.
उन्होंने कहा कि घायल मजदूरों की हालत गंभीर है. ये मजदूर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले थे और एक ठेकेदार ने उन्हें काम पर रखा था.
रतलाम के नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) हेमंत चौहान ने कहा कि घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
