मध्य प्रदेश में 1 जून से कर्फ्यू में होगी ढील, शिवराज चौहान बोले- कोरोना पर नियंत्रण पाने में रहे सफल
ABP News
मध्य प्रदेश की सीएम ने आगे कहा कि गांव में कैसे कार्य चलेंगे, यह जनता ने मिलकर ही तय किया. गाँव-गाँव में किल कोरोना अभियान चला. उन्होंने कहा कि कोरोना को नियंत्रित करने में बड़ा योगदान गांव की जनता का भी है. ऐसे ही ब्लॉक की टीम ने भी साथ दिया.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य में 1 जून से कर्फ्यू में ढील दी जाएगी. हालांकि, उन्होंने बड़े आयोजनों से परहेज करने की अपील करते हुए कहा कि इससे एक बार फिर स्थिति बिगड़ सकती है. बुधवार को जनता को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लोगों ने कई परेशानियां उठाई हैं. कई लोगों की जान चली गई. ऐसे में वह नहीं चाहते हैं कि ऐसी परिस्थिति दोबारा आए. शिवराज बोले- 1 जून से कर्फ्यू में देंगे ढीलMore Related News