
मध्य प्रदेश में जनवरी में एक साथ शुरू होंगी दो हजार नई इंडस्ट्री, युवाओं के लिए सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान
ABP News
Jabalpur News: कोरोना काल के बाद मध्य प्रदेश इकलौता राज्य होगा जहां 2022 की जनवरी में एक ही दिन में एक साथ 2 हजार नई इंडस्ट्री शुरू की जायेंगीं. एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने इसकी जानकारी दी.
Jabalpur News: मध्य प्रदेश के लिए नया साल यानी 2022 इकोनॉमी और इंडस्ट्रियल ग्रोथ की नई कहानी लेकर आने वाला है. कोरोना काल के बाद मध्य प्रदेश इकलौता राज्य होगा जहां 2022 की जनवरी में एक ही दिन में एक साथ दो हजार नई इंडस्ट्री शुरू की जायेंगीं. यह बड़ा ऐलान मध्य प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं कुटीर यानी एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने जबलपुर में किया.
द इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियर्स इंडिया के जबलपुर चैप्टर के नेशनल कन्वेंशन में सूक्ष्म, लघु एवं कुटीर उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि साल 2021 में भी मध्यप्रदेश में दो हजार से ज्यादा इंडस्ट्री चालू की गई थी. इसी तरह आने वाले साल 2022 के जनवरी माह में एक ही दिन में दो हजार और नई इंडस्ट्री एक ही दिन में शुरू होंगी. गौरतलब है कि प्रदेश सरकार लघु और सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा देने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना समेत कई अन्य योजनाएं संचालित कर रही है जिसमें उद्यमियों को 40 फ़ीसदी तक सब्सिडी का भी लाभ दिया जाता है यही वजह है कि लगातार मध्यप्रदेश में सूक्ष्म और लघु उद्योगों में बढ़ोतरी देखी जा रही है.
