मध्य प्रदेश: गृह मंत्री बोले- हिंदुत्व को सॉफ्ट टारगेट मानकर बनाए गए विज्ञापनों पर सीधे होगी कानूनी कार्रवाई
ABP News
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि हिंदुत्व को ‘सॉफ्ट टारगेट’ मानकर विज्ञापन बनाए जाने का चलन बर्दाश्त के काबिल नहीं है.
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि हिंदुत्व को ‘सॉफ्ट टारगेट’ मानकर विज्ञापन बनाए जाने का चलन बर्दाश्त के काबिल नहीं है, और आइंदा ऐसे इश्तेहार सामने आने पर राज्य सरकार चेतावनी देने के बजाय संबंधित कम्पनी पर सीधे कानूनी कार्रवाई करेगी. मिश्रा ने डाबर के फेम क्रीम ब्लीच और फैशन एवं आभूषण डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के डिजाइन किए गए मंगलसूत्र के विज्ञापनों पर हाल ही में आपत्ति जताते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी और विवाद गहराने पर दोनों विज्ञापन वापस ले लिए गए थे.
हिंदुत्व को सॉफ्ट टारगेट मानकर वार करना बर्दाश्त के काबिल नहीं
More Related News