
मध्य प्रदेश के मंत्री बोले- कमलनाथ ने आतंकवादी की तरह दिया बयान, दर्ज हो देशद्रोह का केस
ABP News
चौहान जाहिर तौर पर भाजपा द्वारा प्रसारित कमलनाथ के एक वीडियो का जिक्र कर रहे थे जिसमें किसानों की समस्याओं पर चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री को कथित रूप से एक व्यक्ति से यह आग लगाने का समय है, कहते हुए सुना जा सकता है. हालांकि, कांग्रेस ने इस वीडियो को फर्जी बताया है.
मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने कमलनाथ पर जमकर हल्ला बोला और उनके खिलाफ देशद्रोह एक्ट लगाने की मांग की. महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने आरोप लगाया कि कमलनाथ ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा- मौका अच्छा है, आग लगाओ. ये वही भाषा है जो आतंकी बोलते हैं और बमबारी, आगजनी और हिंसा में संलिप्त रहते हैं. उन्होंने कहा कि यह कृत्य आतंकवाद का है. महेन्द्र सिंह ने कमलानाथ के खिलाफ देशद्रोह एक्ट लगाने की मांग करते हुए कार्रवाई की मांग की. इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी द्वारा कोविड-19 महामारी को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के खिलाफ लोगों में भय फैलाने के आरोप में पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराने के एक दिन बाद सोमवार को यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ के बीच जुबानी जंग शुरु हो गई.More Related News
