मध्य प्रदेश उपचुनाव में BJP का परचम, नहीं दिखा कमलनाथ की लीडरशिप का दम
The Quint
Madhya Pradesh Bypolls: मध्यप्रदेश उपचुनाव में BJP के खाते में 3 सीट, कांग्रेस के मिली बस एक 3 seats in BJP's account in Madhya Pradesh by-election, only one for Congress
मध्य प्रदेश (MadhyaPradesh Bypolls) की एक लोकसभा और तीन विधानसभा उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था जिसके नतीजे 2 नवंबर को आए, जिसमें बीजेपी ने बढ़त हासिल की है.चार सीटों में से बीजेपी ने तीन सीट हासिल कर लीड ली है तो वहीं कांग्रेस के खाते में मात्र एक विधानसभा सीट आई है. बीजेपी ने जो तीन सीटें हासिल की हैं उनमें एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटें शामिल हैं.ADVERTISEMENTगौरतलब है कि जिन चार सीटों पर उपचुनाव हुआ ये तीन विधायक और एक सांसद के निधन के बाद हुआ था, जिसमें से बीजेपी के पास एक लोकसभा और एक विधानसभा सीट थी. वहीं उसने एक और विधानसभा सीट हासिल कर बढ़त बना ली है.जहां बीजेपी ने कांग्रेस के गढ़ पृथ्वीपुर विधानसभा को हासिल किया तो वहीं कांग्रेस ने भी बीजेपी के गढ़ रैगाव विधानसभा सीट को हासिल किया है.इस चुनाव में महंगाई, कोरोना मिस मैनेजमेंट और एंटी इनकंबेंसी सहित अन्य मुद्दे नहीं चल पाए और सिर्फ शिवराज और बीजेपी फैक्टर ने काम किया.क्या है चुनाव का समीकरण ?अगर उपचुनाव की चारों सीटों की बात करें तो खंडवा लोकसभा की सीट बीजेपी के सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के बाद खाली हुई थी जिसके बाद बीजेपी ने वहां से ज्ञानेश्वर पाटिल को अपना प्रत्याशी बनाया जबकि कांग्रेस की ओर से राजनारायण पुरनी को अपना प्रत्याशी बनाया था. तीन विधानसभा उपचुनाव की बात करें तो पृथ्वीपुर विधानसभा कांग्रेस के कद्दावर नेता, पूर्व मंत्री और विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर के निधन के बाद रिक्त हुई थी जहां से कांग्रेस ने उनके बेटे नितेन्द्र राठौर को अपना प्रत्याशी बनाया जबकि बीजेपी ने दो साल पहले समाजवादी पार्टी से बीजेपी में आए शिशुपाल यादव को अपना प्रत्याशी बनाया था.जोबट विधानसभा कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया के निधन के बाद खाली हुई थी जहां से कांग्रेस ने महेश पटेल को अपना प्रत्याशी बनाया था तो वहीं बीजेपी ने चुनाव से कुछ दिन पहले कांग्रेस से बीजेपी में गई सुलोचना रावत को अपना प्रत्याशी बनाया.रैगांव विधानसभा बीजेपी के सीनियर विधायक जुगल किशोर बागरी के निधन के बाद खाली हुई थी जहां से कांग्रेस ने कल्पना वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया तो वहीं बीजेपी ने प्रतिमा बागरी को अपना प्रत्याशी बनाया था.ADVERTISEMENTकिस सीट पर कितनी बड़ी जीत खंडवा लोकसभा- बीजेपी प्रत्याश...