
मध्यप्रदेश : अफवाह सुनकर 'परियों के हाथ का पानी' पीने जुटी भीड़, कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां
NDTV India
मध्यप्रदेश में राजगढ़ के चाटूखेड़ा गांव में कथित तौर पर परियों के हाथ का पानी पीने की अफवाह को सुनकर हजारों की तादाद में कोरोना गाइडलाइन को दरकिनार कर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. दरअसल गांव में ये अफवाह फैली कि दो महिलाओं के शरीर में देव परियां आ गई हैं जिसके बाद चाटूखेड़ा मंदिर परिसर में भीड़ जमा हो गई.
मध्यप्रदेश में राजगढ़ के चाटूखेड़ा गांव में कथित तौर पर परियों के हाथ का पानी पीने की अफवाह को सुनकर हजारों की तादाद में कोरोना गाइडलाइन को दरकिनार कर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. दरअसल गांव में ये अफवाह फैली कि दो महिलाओं के शरीर में देव परियां आ गई हैं जिसके बाद चाटूखेड़ा मंदिर परिसर में भीड़ जमा हो गई. कहा गया इनके हाथ से पानी पीने से किसी को कोरोना वायरस छू भी नहीं सकेगा, जिन्हें कोरोना है वो ठीक हो जाएंगे. देखते ही देखते यह खबर कस्बे समेत आसपास के गांव में फैल गई और वहां बड़ी भीड़ इकठ्ठा हो गई. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने भी सख्त कदम उठाते हुए पुलिस को दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए. पुलिस ने भी भीड़ जुटा कर अंधविश्वास फैलाने वाले दो महिलाएं और दो पुरुषों पर मामला दर्ज किया.More Related News
