
मज़दूरी करने को क्यों मजबूर ये चैंपियन खिलाड़ी?
BBC
हरियाणा के रोहतक ज़िले के सीसर गांव की सुनीता देवी 2020 में वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ़्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं.
हरियाणा के रोहतक ज़िले के सीसर गांव की सुनीता देवी कोई मज़दूर नहीं है. वो 2020 में वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ़्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. लेकिन ग़रीबी के चलते सुनीता को मज़दूरी करनी पड़ रही है. सुनीता ने पावर लिफ़्टिंग और स्ट्रेंथ लिफ़्टिंग में कई पदक अपने नाम किए हैं. सुनीता का ये हाल देखने के बाद अब शासन-प्रशासन हरकत में आया है. हरियाणा के खेल मंत्री ने मदद का भरोसा दिलाया है. रिपोर्ट: सत सिंह, बीबीसी हिंदी के लिए वीडियो एडिटिंग: शुभम कौल (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News
