
मंगल ग्रह पर सोमवार को उड़ान भर सकता है NASA का Ingenuity हेलिकॉप्टर
Zee News
NASA ने बताया है कि जब मंगल की सतह से हेलिकॉप्टर उड़ान भरना शुरू कर देगा तो और भी बेहतरीन तस्वीरें आएंगीं. पहले यह हेलिकॉप्टर केवल टेस्ट उड़ान भरेगा. इस दौरान वह करीब 30 सेकंड तक हवा में रहेगा.
नई दिल्लीः मंगल पर पहुंचे NASA के Perseverance रोवर ने Ingenuity हेलिकॉप्टर की तस्वीर खींची और इसकी पहली तस्वीर दुनिया के सामने आई है. दरअसल यह नन्हा हेलिकॉप्टर सोमवार यानी 12 अप्रैल को पहली बार उड़ान भर सकता है. Perseverance ने मंगल की सतह पर उतरे इस हेलिकॉप्टर की पहली रंगीन तस्वीर ली है. Many have asked: Is that a rainbow on Mars? No. Rainbows aren't possible here. Rainbows are created by light reflected off of round water droplets, but there isn't enough water here to condense, and it’s too cold for liquid water in the atmosphere. This arc is a lens flare. मंगल पर दिखा इंद्रधनुष इसके साथ ही रोवर परसिवरेंस (Perseverance Mars Rover) ने वहां के आसमान की इंद्रधनुषी फोटो भी ली है. इस तस्वीर में मंगल के आसमान में इंद्रधनुष जैसी आकृति दिखाई दे रही है. NASA ने स्पष्ट किया है यह इंद्रधनुष नहीं है.
SU-30MKII को F-35 ने उड़ने तक नहीं दिया! बेस पर ही किया भस्म; वेनेजुएला में अमेरिका और रशिया में जंग
SU-30MKII Vs F35 in War: अमेरिका ने पहले वेनेजुएला की एयर डिफेंस तबाह की, फिर F-35B स्टेल्थ जेट से SU-30MKII को जमीन पर ही नष्ट कर दिया. आसमान साफ होते ही डेल्टा फोर्स ने कराकस में घुसकर राष्ट्रपति मादुरो को दबोच लिया, बिना फुल-स्केल युद्ध छेड़े.

US Air Force B-1B Lancer bombers: B-1B लांसर बॉम्बर्स की तैनाती प्रशांत क्षेत्र में बढ़ाने की तैयारी में है. इसका मुख्य कारण इन विमानों में Long Range Anti-Ship Missile (LRASM) का शामिल किया जाना है. इससे इन्हें दुश्मन के समुद्री बेड़े पर हमला करने की बड़ी क्षमता मिलती है. अमेरिका B-1B बॉम्बर्स को चीन के तेजी से बढ़ते सतह युद्धपोत बेड़े के मुकाबले एक असमान रणनीतिक हथियार के तौर पर देख रहा है.

F-15 Eagle fighter jet: आवाज की रफ्तार से भी तेज और मौत की तरह सटीक, यह एक ऐसे लड़ाकू विमान की कहानी है जिसने आज तक हार का स्वाद नहीं चखा. जब यह आसमान में निकलता है, तो दुश्मन के रडार कांपने लगते हैं और उसके पायलटों के पास केवल भागने का रास्ता बचता है. साल 2025 तक के इतिहास में इस विमान ने 100 से ज्यादा हवाई मुकाबले किए हैं और हर बार यह विजेता बनकर ही लौटा है.

