
भारी बारिश के चलते बद्रीनाथ और केदारनाथ हाईवे बंद, सड़क से मलबा हटाने में छूट रहे विभाग के पसीने
ABP News
उत्तराखंड में हो रही बारिश के चलते बद्रीनाथ-ऋषिकेश हाईवे के नरकोटा और खांखरा के बीच पहाड़ों से लगातार मलबा गिर रहा है, जिस कारण राजमार्ग दो दिनों से बंद पड़ा हुआ है. केदारनाथ हाईवे भी मूसलाधार बारिश के कारण बंद पड़ा है
रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण बद्रीनाथ-ऋषिकेश हाईवे बंद पड़ा हुआ है. राजमार्ग के नरकोटा और खांखरा के बीच भारी मात्रा में मलबा आ गया है. मलबे को साफ करने में राष्ट्रीय राजमार्ग खंड लोनिवि की मशीनें जुटी हुई हैं. इसके साथ ही राजमार्ग में जगह-जगह पहाड़ों से मलबा गिरा है साथ ही हाईवे में कई जगहों पर पुश्ते भी ध्वस्त हो गए हैं. ऐसे में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राजमार्ग बंद होने से भारी वाहन नहीं आ पा रहे हैं, जिससे रुद्रप्रयाग और चमोली में आवश्यक सामग्री नहीं पहुंच पा रही है. पहाड़ों से गिर रहा है मलबा बता दें कि, मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी सटीक साबित हो रही है. पहाड़ी जिलों में हो रही बारिश के कारण राजमार्गों की हालत बद से बदतर हो चुकी है. बद्रीनाथ-ऋषिकेश हाईवे के नरकोटा और खांखरा के बीच पहाड़ों से लगातार मलबा और बोल्डर गिर रहा है, जिस कारण राजमार्ग दो दिनों से बंद पड़ा हुआ है. यहां पर विभाग की मशीनें दोनों ओर से राजमार्ग को खोलने में जुटी हुई हैं, लेकिन पहाड़ी से लगातार गिर रहे मलबे के कारण कार्य करने में भी दिक्कत हो रही है. लोगों की आवाजाही वैकल्पिक मार्गों से हो रही है जिसके लिए काफी लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है.More Related News
