
भारत से हार के बाद दर्द में हैं इंग्लैंड के कप्तान रूट, बुमराह को लेकर किया ऐसा कमेंट
Zee News
भारत ने दूसरी पारी में 466 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 368 रनों का लक्ष्य दिया. हालांकि, मेजबान टीम की दूसरी पारी 210 रन पर सिमट गई और उसे करारी हार का सामना करना पड़ा.
लंदन: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की सराहना करते हुए कहा है कि बुमराह का रिवर्स स्विंग ओवर अहम मोड़ रहा जिसने मैच भारत के पक्ष में ला दिया. रूट ने कहा, 'जीत का श्रेय भारत को जाता है. बुमराह का ओवर मैच का अहम मोड़ रहा.' दर्द में हैं इंग्लैंड के कप्तान रूटMore Related News
