
भारत में ‘GRID' ईवी स्टोर लगाने के लिए रेडीअसिस्ट एक साल में ₹ 60 करोड़ का करेगी निवेश
NDTV India
GRID स्टोर्स में इन-हाउस क्विक-सर्विस कियोस्क, बैटरी बदलने की सुविधा, टू व्हीलर और कार के लिए ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर होगा
ऑटो-टेक स्टार्ट-अप, रेडीअसिस्ट, जिसने रोड-साइड असिस्टेंस (RSA) सेवाओं की पेशकश करके शुरुआत की है, ने पूरे भारत में अपना फिजिटल स्टोर "GRID" स्थापित करके देश में ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने की अपनी योजना की घोषणा की है. इन GRID स्टोर्स में इन-हाउस क्विक-सर्विस कियोस्क, बैटरी बदलने की सुविधा, टू व्हीलर और कार के लिए ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर होगा. यह ब्रांडों के लिए कस्टमर एक्सपीरियंस सेंटर के रूप में भी कार्य करेगा. कंपनी विस्तार के लिए अगले एक साल में $8 मिलियन यानी ₹60 करोड़ का निवेश करेगी और रेडीअसिस्ट का लक्ष्य अगले 6 महीनों में भारत के शीर्ष 10 शहरों में 200 GRID स्टोर बनाना है.
More Related News
