
भारत में Covid-19 के हालात बेहद चिंताजनक, WHO चीफ बोले- मदद पहुंचाने का काम जारी
Zee News
WHO के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयियस (Tedros Adhanom) ने कहा, ‘भारत में कोरोना संक्रमण (Corona Crisis India) की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, कई राज्यों में चिंतित करने के स्तर तक मामले बढ़ चुके हैं. अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या और मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है.’
नई दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयियस (Tedros Adhanom) ने शुक्रवार को कहा कि भारत में कोरोना (Covid-19) के हालात बेहद चिंताजनक हैं. कई राज्यों में संक्रमण की बेकाबू रफ्तार होने से रिकार्ड नए केस सामने आ रहे हैं, अस्पतालों में लोग भर्ती हो रहे हैं और संक्रमण से हो रही मौतों (Corona death rate) का आंकड़ा भी चिंताजनक बना हुआ है. WHO is procuring laboratory supplies, including 1.2 million reagents and mobile field hospitals with a capacity of 20-30 beds each to support the response in WHO चीफ ने चेतावनी देते हुए कहा कि महामारी का दूसरा साल दुनिया के लिए पहले साल के मुकाबले अधिक घातक होगा. घेब्रेयियस ने बताया कि संस्था किस तरह कोरोना के बढ़ते मामलों से निपटने में भारत की मदद कर रहा है. इस सिलसिले में हजारों की तादाद में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, अस्थायी एवं चल अस्पतालों के लिए टेंट, मास्क और अन्य चिकित्सा सामग्री की आपूर्ति कर रहा है.
Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.










