
भारत में 14 टाइगर रिजर्व को अंतरराष्ट्रीय CA/TS मानक मिला, जानें क्यों खास है ये मानक
NDTV India
2014 में जब बाघ की गणना हुई थी तब हमारे देश में 2226 बाघ मिले थे जबकि 2018 की गणना में 2967 बाघ पाए गए हैं यानि इन चार सालों में 33 फीसदी बाघों की संख्या बढ़ी है.
देश में बाघों के संरक्षण के लिए 14 टायगर रिजर्व को सीए/टीएस यानि कन्जर्वेशन एश्यूर्ड टाइगर स्टैंडर्ड का मानक दिया गया है. इसका मतलब ये है कि इन टायगर रिजर्व बाघ को बचाने और बढ़ाने के अन्तराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरता है. ये इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अब तक नेपाल के चितवन पार्क, रूस के सिखोते एलिन रिजर्व और भूटान के टाइगर रिजर्व को ही मिला था. इन 14 टायइगर रिजर्व जिनको सीएटीएस ग्रेड मिला है उनमें बांधवगढ़, रणथंभौर, कार्बेट और दुधवा नेशनल पार्क भी शामिल है. 2014 में जब बाघ की गणना हुई थी तब हमारे देश में 2226 बाघ मिले थे जबकि 2018 की गणना में 2967 बाघ पाए गए हैं यानि इन चार सालों में 33 फीसदी बाघों की संख्या बढ़ी है.More Related News
