)
भारत में हर साल कितने iPhone बनते हैं? भूलकर भी इंडिया से पंगा नहीं लेगा Apple; ये है असली वजह
Zee News
iPhone Market India: भारत Apple प्रोड्क्टस के लिए न केवल एक बड़ा मार्केट है, बल्कि मैन्युफैक्चरिंग हब के लिए सबसे उपयुक्त देश है. वर्तमान में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, देश भर की कंपनियों को अमेरिका में ही प्लांट लगाने पर जोर दे रहे हैं. हालांकि, एप्पल के लिए भारत छोड़कर जाना नामुमिकन है. इसकी पीछे असली वजह ये है.
Apple Market in india: भारत तेजी से आईफोन मैन्युफैक्चरिंग हब बनता जा रहा है. यह एप्पल की ग्लोबल स्ट्रैटजी का एक अहम हिस्सा है. कंपनी चीन पर अपनी निर्भरता कम करने और सप्लाई चेन को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है. यही वजह है कि एप्पल भारत में उत्पाद बढ़ाना चाहता है. हालांकि, हाल ही में ट्रंप ने एप्पल को भारत के बजाय अमेरिका में iPhone प्लांट लगाने की बात कही. जिसके बाद देश में एप्पल प्लांट को लेकर नए सिरे से बहस छिड़ गई. ऐसे में, भारत के पक्ष में ऐसी कई वजहें हैं, जिसके चलते एप्पल भूलकर भी भारत नहीं छोड़ना चाहेगा. आइए पूरा माजरा आसान शब्दों में समझते हैं.

F-15 Eagle fighter jet: आवाज की रफ्तार से भी तेज और मौत की तरह सटीक, यह एक ऐसे लड़ाकू विमान की कहानी है जिसने आज तक हार का स्वाद नहीं चखा. जब यह आसमान में निकलता है, तो दुश्मन के रडार कांपने लगते हैं और उसके पायलटों के पास केवल भागने का रास्ता बचता है. साल 2025 तक के इतिहास में इस विमान ने 100 से ज्यादा हवाई मुकाबले किए हैं और हर बार यह विजेता बनकर ही लौटा है.

