
भारत में लॉन्च हुई 2022 मारुति सुजुकी XL6, इन कारों से है मुकाबला
NDTV India
मारुति सुजुकी की नई 2022 XL6 को संशोधित लुक, एक नया पेट्रोल इंजन और ऑटो गियरबॉक्स के साथ अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं.
फेसलिफ़्टेड अर्टिगा के बाद, मारुति सुजुकी ने भारत में XL6 फेसलिफ्ट लॉन्च की है, जिसकी कीमत रु.11.29 लाख से शुरू होकर रु.14.55 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) तक है. अर्टिगा से मेल खाती एक्सएल6, फेसलिफ़्टेड एमपीवी केवल 6-सीटर के रूप में आती है, लेकिन कार को संशोधित स्टाइल, एक नया अधिक किफायती पेट्रोल इंजन, एक नया ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और नए फीचर्स जैसे कि 360-डिग्री कैमरा, एक नया स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट मिलता है. XL6, मारुति सुजुकी अर्टिगा, किआ कारेंज और महिंद्रा मराज़ो को टक्कर देती है, जिसमें टोयोटा इनोवा क्रिस्टा एक बड़ा और अधिक महंगा विकल्प है.
More Related News
