
भारत में लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 1.5 लाख से अधिक नए मामले सामने आए
The Wire
भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1,94,720 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 3,60,70,510 हो गई है, जिनमें 4,868 मामले ओमीक्रॉन स्वरूप के हैं. इस अवधि में 442 और मरीज़ों की मौत होने से कोविड-19 के मृतकों की संख्या 4,84,655 पर पहुंच गई है.
सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या 9,55,319 दर्ज की गई, जो पिछले 211 दिन में सर्वाधिक है. साथ ही बीते 24 घंटे के दौरान 442 और मरीजों की मौत होने से कोविड-19 के मृतकों की संख्या 4,84,655 पर पहुंच गई है.
ओमीक्रॉन के कुल 4,868 मामलों में से 1,805 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं या देश से बाहर चले गए हैं. महाराष्ट्र में सर्वाधिक 1,281 मामले सामने आए हैं. इसके बाद राजस्थान में 645, दिल्ली में 546, कर्नाटक में 479 और केरल में 350 मामले सामने आए हैं.
मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों का प्रतिशत संक्रमण के कुल मामलों का 2.65 प्रतिशत हैं, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 96.01 प्रतिशत हो गई है. देश में पिछले साल 26 मई को एक दिन में संक्रमण के 2,11,298 मामले सामने आए थे.
पिछले 24 घंटों में कोविड का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1,33,873 का इजाफा हुआ है. मंत्रालय के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर 11.05 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 9.82 प्रतिशत है.
