
भारत में यूके, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका वायरस वेरिएंट के 795 केस, पांच दिनों में बढ़े 395 'ऐसे' मामले
NDTV India
म्यूटेंट स्ट्रेन में 18 मार्च के बाद से 395 की बढ़ोत्तरी हुई है. पिछले पांच दिनों में इस संख्या में अच्छा खासा इजाफा हुआ है. 18 मार्च के बाद से सामने आए 395 केसों में से 326 अकेले पंजाब राज्य में दर्ज हुए.पंजाब में हाल ही में सामने आए कोरोना संक्रमण के 401 सैंपलों की Genome sequencing की गई जिसमें से 81 फीसदी सैंपल B117 वायरस के पाए गए.
भारत में अब तक यूके, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील के कोरोना वायरस वेरिएंट के 795 मरीज हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी है. म्यूटेंट स्ट्रेन में 18 मार्च के बाद से 395 की बढ़ोत्तरी हुई है. पिछले पांच दिनों में इस संख्या में अच्छा खासा इजाफा हुआ है. 18 मार्च के बाद से सामने आए 395 केसों में से 326 अकेले पंजाब राज्य में दर्ज हुए हैं. यह स्ट्रेन पिछले साल के आखिर में यूनाइटेड किंगडम में सामने आया था. पंजाब में हाल ही में सामने आए कोरोना संक्रमण के 401 सैंपलों की Genome sequencing की गई जिसमें से 81 फीसदी सैंपल B117 वायरस के पाए गए. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने युवाओं को भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने की मांग केंद्र सरकार से की है. पंजाब में कोरोना संक्रमण के जो नए मामले सामने आ रहे हैं, उनमें से 81 फीसदी यूके वेरिएंट के हैं.सीएम ने कहा कि B117 वायरस का काफी घातक रूप है, यह बड़े पैमाने पर युवाओं पर असर दिखा रहा है.More Related News
