
भारत में मिले कोविड वेरिएंट का बस एक स्ट्रेन ही अब 'चिंता का विषय': WHO
NDTV India
पिछले महीने डबल्यूएचओ ने B.1.617 वेरिएंट के पूरे स्ट्रेन को वेरिएंट ऑफ कंसर्न बताया था, लेकिन मंगलवार को एजेंसी ने कहा कि इसका बस एक सब लिनिएज- यानी तीन स्ट्रेन में से बस एक स्ट्रेन चिंता का विषय है.
भारत में मिले कोविड वेरिएंट के बस एक स्ट्रेन की चिंता वैज्ञानिकों को ज्यादा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गुरुवार को कहा भारत में सबसे पहले मिले कोविड वेरिएंट, जिसे डेल्टा वेरिएंट का नाम दिया गया है, उसका बस एक स्ट्रेन अब चिंता का विषय है, बाकी दो स्ट्रेन का खतरा कम हो गया है. माना गया है कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर के पीछे B.1.617 के नाम से जाना जा रहा वायरस का यह वेरिएंट ही जिम्मेदार रहा है. यह ट्रिपल म्यूटेंट वेरिएंट है क्योंकि यह तीन लिनिएज में बंट जाता है.More Related News
