
भारत में बनी मर्सिडीज़-बेंज एस-क्लास लग्ज़री सेडान अगले हफ्ते की जाएगी लॉन्च
NDTV India
एस-क्लास 2021 वर्ल्ड लग्ज़री कार ऑफ दी ईयर की विजेता रही जिसे भारत में जून 2021 में लॉन्च किया गया, अबतक हमारे बाज़ार में इसे आयात किया जा रहा था.
मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया ने कहा है कि एस-क्लास लग्ज़री सेडान को मिली दमदार प्रतिक्रिया को देखते हुए कंपनी ने इसे तय समय से जल्दी भारत में बनाने का काम शुरू कर दिया है. अब भारत में बनी मर्सिडीज़-बेंज़ एस-क्लास हमारे बाज़ार में 7 अक्टूबर 2021 को लॉन्च की जाएगी. नई एस-क्लास 2021 वर्ल्ड लग्ज़री कार ऑफ दी ईयर की विजेता रही है और इसे भारत में जून 2021 में लॉन्च किया गया था और इसे अबतक देश में पूरी तरह आयात किया जा रहा था. घरेलू उत्पादन के बाद एस-क्लास की कीमत और भी आकर्षक होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
More Related News
