
भारत में फिर से शुरू हुई टोयोटा हायलक्स पिक अप ट्रक की बुकिंग
NDTV India
कंपनी ने भारत में 2023 के लिए हायलक्स लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक की बुकिंग ₹ 50,000 की टोकन राशि पर फिर से शुरू कर दी है.
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने पिछले साल भारत में अपने बहुप्रतीक्षित हायलक्स पिकअप ट्रक को लॉन्च किया था, क्योंकि इसके लॉन्च के कुछ ही महीनों के भीतर पहले दौर के ऑर्डर बिक गए थे. अब कंपनी ने भारत में 2023 के लिए हायलक्स लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक के लिए बुकिंग फिर से ₹50,000 की टोकन राशि पर शुरू कर दी है. कंपनी बड़े ट्रक के लिए अपने ऑनलाइन पोर्टल के साथ-साथ अपने डीलरशिप के माध्यम से प्री-बुकिंग की पेशकश कर रही है. टोयोटा हायलक्स पिक-अप ट्रक एक सिंगल डीजल इंजन विकल्प में आता है जो मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दोनों के साथ-साथ इसके सभी ट्रिम्स के लिए 4x4 सिस्टम के साथ आता है.
More Related News
