भारत में पिछले 24 घंटे में 27,176 नए COVID-19 केस, कल के मुकाबले लगभग 7 प्रतिशत ज़्यादा
NDTV India
देश में पिछले 4 दिनों से लगातार कोरोना के मामले 30 हजार से कम आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 27,176 नए मामले सामने आए.
भारत में पिछले 24 घंटे में 27,176 नए COVID-19 केस आए जो कि कल के मुकाबले लगभग 7 प्रतिशत ज़्यादा हैं. वैसे देश में पिछले 4 दिनों से लगातार कोरोना के मामले 30 हजार से कम आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 27,176 नए मामले सामने आए. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,51,087 है. रिकवरी रेट फिलहाल 97.62% बनी हुई है. पिछले 24 घंटे में 38,012 मरीज कोरोना से ठीक हुए. अब तक कुल 3,25,22,171 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वीकली पोजिटिविटी रेट 2.00% है जो कि पिछले 82 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है. डेली पोजिटिविटी रेट 1.69 प्रतिशत है जो कि पिछले 16 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. अब तक कुल 75.89 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.