)
भारत में गरीबी दर में आई बड़ी गिरावट, SBI की इस रिसर्च में दावा
Zee News
SBI रिसर्च के अनुसार गांव की गरीबी में साल 2018-19 के बाद 440 आधार अंको की गिरावट देखी गई है. वहीं महामारी के बाद शहरी गरीबी में 170 आधार अंको की गिरावट हुई है.
नई दिल्ली: SBI Research: हाल ही में SBI रिसर्च की एक रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत में साल 2022-23 में गरीबी दर में बड़ी गिरावट आई है. रिपोर्ट के अनुसार इस अवधि में देश की गरीबी दर घटकर 4.5 से 5 प्रतिशत के नीचे आ गई है. इसमें ग्रामीण और शहरी दोनों ही गरीबी में गिरावट दर्ज की गई है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक शहरी गरीबी जहां अब 4.6 प्रतिशत पर आई है तो वहीं ग्रामीण गरीबी घटकर 7.2 प्रतिशत पर दर्ज हुई है.
More Related News
