
भारत में कोरोना महामारी का सबसे बदतर महीना रहा मई, करीब एक तिहाई मामले और मौतें इसी महीने
NDTV India
Corona News India : मई में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान वायरस के 88.82 लाख से अधिक मामले सामने आए. मई में महामारी के चलते 1 लाख 17 हजार 247 लोगों ने दम तोड़ा, जो अब तक देश में वायरस से हुई 3.29 लाख मौतों का 35.63 फीसदी है.
भारत में 30 जनवरी 2020 से 2021 में अब तक कोरोना का सबसे बदतर महीना मई (Coronavirus Worst affected Month) साबित हुआ है. मई में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान वायरस के 88.82 लाख से अधिक मामले सामने आए. यह भारत में अब तक कोरोना संक्रमित 2.8 करोड़ से अधिक लोगों का 31.67 फीसदी है. मई में महामारी के चलते 1 लाख 17 हजार 247 लोगों ने दम तोड़ा, जो अब तक देश में वायरस से हुई 3.29 लाख मौतों का 35.63 फीसदी है.More Related News
