
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 3,993 नए मामले सामने आए, 108 मरीज़ों की मौत
The Wire
देश में सोमवार को कोविड-19 के दैनिक मामले 662 दिनों में सबसे कम रहे. इसी के साथ महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,29,71,308 हो गई है. वहीं, विश्व में संक्रमण के कुल मामले 44.62 करोड़ से अधिक हो गए हैं और अब तक 60.07 लाख से ज़्यादा लोग जान गंवा चुके हैं.
नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 3,993 नए मामले आए हैं जो 662 दिनों में संक्रमण के सबसे कम मामले हैं.
इसी के साथ महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,29,71,308 हो गई है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 49,948 हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को सुबह आठ बजे तक अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, 108 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,15,210 पर पहुंच गई है.
अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 44,78,97,960 हो गए हैं और इस संक्रमण के चलते दुनियाभर में अब तक 60,07,401 लोगों की मौत हो चुकी है.
