)
भारत-पाकिस्तान के फटे में टांग अड़ाता रहा चीन, उधर खुद के खिलाफ ही बिछ गई जंग की बिसात!
Zee News
Tawain Vs China News: चीन ने भारत और पाकिस्तान के मामले में 'पंचायती' करते हुए पाक को सीक्रेट सपोर्ट दिया. लेकिन दूसरे की लड़ाई में दिलचस्पी रखने वाले चीन के खिलाफ ही अब वॉर की तैयारी हो रही है. चीन के पड़ोसी देश ने उसके खिलाफ जंग की तैयारी शुरू कर दी है, मिलिट्री एक्सरसाइज भी कर रहा है. इसके इतर, अमेरिका भी चीन के दुश्मन के साथ खड़ा है.
Taiwan Vs China: चीन को दूसरे के फटे में टांग अड़ाने की आदत है. भारत-पाकिस्तान के बीच हुए हालिया संघर्ष में भी चीन की सीक्रेट भूमिका रही थी. रिपोर्ट्स में दावा है कि चीनी सैटेलाइट्स ने भारतीय सेना की जासूसी की और पाकिस्तान को पल-पल का अपडेट दिया. लेकिन पहाड़ पर लगी आग देखने वाला चीन पैरों में लगी आग को नहीं देख पाया. चीन के खिलाफ उसका पड़ोसी देश ताइवान जंग की तैयारी कर चुका है.
More Related News
