
"भारत को गर्व" : PM मोदी ने मनीष नरवाल, सिंहराज को फोन कर टोक्यो पैरालंपिक्स में जीत की बधाई दी
NDTV India
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो पैरालंपिक्स में स्वर्ण और रजत पदक जीतने वाले मनीष नरवाल और सिंहराज सिंह अधाना से बात की और दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि भारत को उनकी उपलब्धि पर गर्व है. उन्हें बधाई और भविष्य के लिये शुभकामनाएं भी दी हैं.
टोक्यो पैरालंपिक्स (Tokyo Paralympics) में भारत को दोहरी सफलता मिली है. 50 मीटर शूटिंग में मनीष नरवाल (Manish Narwal) ने स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीता है. यह देश का पैरालंपिक्स में तीसरा स्वर्ण पदक है. इससे पहले, अवनि लखेरा शूटिंग में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. इसके अलावा 50 मीटर मिक्स्ड शूटिंग में सिंहराज अधाना (Singhraj Adhana) ने सिल्वर मेडल जीता है. खिलाड़ियों की जीत से पूरे देश में खुशी की लहर है. तमाम राजनेताओं समेत विभिन्न क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियां दोनों खिलाड़ियों को बधाई दे रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने दोनों खिलाड़ियों से बात की.More Related News
