भारत के 75 साल: चार में से तीन नागरिकों का मानना है अगले एक साल में तेजी से बढ़ेगी देश की इकोनॉमी
ABP News
Local Circles Survey: जब लोगों से यह पूछा गया कि अगले एक साल में वह भारत को कहां पर देखते हैं तो 58 फीसदी लोगों ने कहा कि देश की स्थिति बेहतर होगी.
Local Circles Survey: देश जैसे-जैसे अपनी आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है, जश्न मनाने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन अभी भी बहुत कुछ करना बाकी बचा हुआ है. पिछले करीब डेढ़ साल कोविड-19 लॉकडाउन और अनलॉक, किसानों के आंदोलन, वैक्सीनेशन मुहिम, राज्यों के चुनाव और खतरनाक कोरोना की दूसरी लहर में गुजरे. अप्रैल और मई के महीने में कोरोना महामारी के सामने सारे हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर बौने साबित हुए. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और आईसीयू बेड्स की कमी ने लोगों के गुस्से को और बढ़ाकर रख दिया. दूसरी लहर ने तोड़ी अर्थव्यवस्था की कमरMore Related News