)
भारत के 10 ऐसे शहर, जहां की मिठाइयां सबसे फेमस है; सदियों तक याद रहेगा स्वाद
Zee News
भारत की मिठाइयां सिर्फ स्वाद नहीं, हर शहर की पहचान हैं. हर राज्य की अपनी खास मिठाई होती है, जो वहां की संस्कृति से जुड़ी होती है. कुछ शहर ऐसे हैं, जो अपनी पारंपरिक मिठाइयों के लिए पूरे देश में मशहूर हैं. यहां की मिठाइयों का स्वाद लोग कभी नहीं भूलते.
भारत में मिठाइयों का अपना एक खास महत्व है. यहां हर मौके पर, हर त्योहार पर मिठाइयों का स्वाद लिया जाता है. लेकिन कुछ शहर ऐसे हैं, जिनकी मिठाइयां सिर्फ भारत ही नहीं, बलकि विदेशों तक मशहूर हैं. इन शहरों की खास मिठाइयों का स्वाद एक बार चख लिया, तो उम्र भर याद रह जाता है. आइए जानते हैं भारत के उन 10 शहरों के बारे में, जो अपनी खास मिठाइयों के लिए सबसे ज्यादा फेमस हैं.
More Related News


