
भारत के लिए एक इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रहा पियाजियो : रिपोर्ट
NDTV India
पियाजियो इंडिया का कहना है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर को विकसित करने में लगभग दो साल लगेंगे और सरकारी सब्सिडी वापस लिए जाने के बाद भी अपने उत्पादों के लिए एक व्यावसायिक मामला बनाना चाहता है.
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, पियाजियो इंडिया इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में अगला बड़ा खिलाड़ी हो सकता है क्योंकि कंपनी बैटरी से चलने वाले मॉडल विकसित कर रही है. कंपनी को इलेक्ट्रिक स्कूटर विकसित करने में लगभग दो साल लगेंगे और उसका कहना है कि वह सरकारी सब्सिडी वापस लिए जाने के बाद भी अपने उत्पादों को किफायती बनाना चाहती है. वर्तमान में, पियाजियो देश में पेट्रोल से चलने वाले स्कूटरों की खुदरा बिक्री करती है. हालांकि, इसकी कमर्शियल व्हीकल आर्म ने एप इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर के साथ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्पेस में पहले ही कदम रख दिया है. कंपनी बिना सब्सिडी के अपने ईवी कारोबार के लिए एक स्थायी व्यापार रखना चाहती है.
