भारत के गलत नक्शे के मामले में Twitter India के एमडी मनीष माहेश्वरी की बढ़ी मुश्किलें, केस दर्ज
ABP News
माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी को भारत का गलत नक्शा दिखाना भारी पड़
नई दिल्लीः माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर भारत के गलत मैप का मामला गर्माता दिख रहा है. ताजा मामले में बुलंदशहर में बजरंग दल के एक नेता ने गलत नक्शे को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है, जिस पर एक्शन लेते हुए ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. दरअसल, ट्विटर पर भारत के मैप में लद्दाख और जम्मू कश्मीर को देश का हिस्सा नहीं दिखाते हुए अलग दिखाया गया था. जिसे लेकर बजरंग दल के एक नेता ने बुलंदशहर में केस दर्ज कराया है. माहेश्वरी पर भारत का गलत नक्शा दिखाने के लिए आईपीसी की धारा 505 (2) और आईटी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 74 के तहत मामला दर्ज किया गया है.More Related News
