
भारत के कुल कोरोना मामलों में केरल का 10.18 फीसदी हिस्सा, इसी राज्य से आ रहे हैं सबसे ज्यादा केस
ABP News
Coronavirus Kerala: करीब 10.18 फीसदी संक्रमण के मामले अकेले केरल से हैं. देश के बाकी राज्यों की तुलना में केरल में इस समय कोरोना पॉजिटिविटी दर देश में सबसे ज़्यादा है.
Coronavirus Kerala: देश का दक्षिण राज्य केरल इस वक्त कोरोना वायरस महामारी से सबसे ज्यादा जूझ रहा है. यहां अब हर दिन नए मामलों की संख्या 10 हजार से ज्यादा दर्ज हो रही है. केरल में कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है और इसका अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि राज्य में संक्रमण दर कई हफ्तों से दस फीसदी के आस पास थी, जो अब बढ़कर 11.08 प्रतिशत हो गई है. कुल कोरोना मामलों में केरल का हिस्सा 10.18 फीसदीMore Related News
