)
भारत के किस शहर में जूते-चप्पल और झाड़ू से खेली जाती है होली? जानें
Zee News
Jutamaar Holi 2024: होली भारत के महत्वपूर्ण त्योहारों में एक है. इसे देश के लगभग सभी हिस्सों में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. देश के अलग-अलग हिस्सों में होली मनाने के तौर-तरीके भी अलग-अलग हैं. कहीं होली रंग-पिचकारी और कीचड़ से खेली जाती है, तो कहीं लाठी-डंडों से. ब्रज की लट्ठमार, तो मथुरा की फूलों वाली होली बहुत प्रचलित है. लेकिन क्या आपने कभी जूता मार होली के बारे में सुना है. आइए जानते हैं.
नई दिल्लीः Jutamaar Holi 2024: होली भारत के महत्वपूर्ण त्योहारों में एक है. इसे देश के लगभग सभी हिस्सों में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. देश के अलग-अलग हिस्सों में होली मनाने के तौर-तरीके भी अलग-अलग हैं. कहीं होली रंग-पिचकारी और कीचड़ से खेली जाती है, तो कहीं लाठी-डंडों से. ब्रज की लट्ठमार, तो मथुरा की फूलों वाली होली बहुत प्रचलित है. लेकिन क्या आपने कभी जूता मार होली के बारे में सुना है. आइए जानते हैं.
