)
भारत का सबसे बड़ा सीरियल किलर 'ठग बेहराम', जिसने रुमाल से 900 से ज्यादा लोगों को मार डाला; जानें डरावनी सच्चाई
Zee News
India serial killer Thug Behram: इतिहास के पन्नों में कुछ ऐसी कहानियां भी दर्ज हैं जो बेहद खौफनाक और अविश्वसनीय लगती हैं. भारत के इतिहास में एक ऐसा ही नाम है ठग बेहराम का, जिसे देश का सबसे बड़ा और क्रूर सीरियल किलर माना जाता है. कहा जाता है कि इस खूंखार हत्यारे ने सिर्फ एक रुमाल के जरिए 900 से ज्यादा लोगों की जान ली थी. उसकी यह रूह कंपा देने वाली दास्तान ईस्ट इंडिया कंपनी के एक अधिकारी जेम्स पैटोन के लेखन में विस्तार से दर्ज है.
India serial killer Thug Behram: सीरियल किलर, यह शब्द सुनते ही मन में एक खौफ और सिहरन पैदा हो जाती है. लेकिन कल्पना कीजिए एक ऐसे सीरियल किलर की, जिसने एक साधारण से रुमाल को अपना हथियार बनाकर सैकड़ों लोगों को मौत के घाट उतार दिया हो. यह कोई काल्पनिक कहानी नहीं, बल्कि 19वीं सदी के भारत की एक डरावनी सच्चाई है. इतिहास के पन्नों में 'ठगों के राजा' (King of Thugs) के नाम से दर्ज ठग बेहराम ही वह खूंखार हत्यारा था. उसकी कहानी आज भी भारत के आपराधिक इतिहास का एक काला अध्याय है, जो यह सोचने पर मजबूर करती है कि मानव क्रूरता किस हद तक जा सकती है.
