)
भारत का मेडिकल टूरिज्म मार्केट अगले 10 सालों में कहां पहुंच जाएगा? रिपोर्ट में हो गया खुलासा
Zee News
भारत का मेडिकल टूरिज्म मार्केट 2025 में 18.2 अरब डॉलर से बढ़कर 2035 तक 58.2 अरब डॉलर हो जाएगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत सस्ती सर्जरी, आयुर्वेद, योग और पंचकर्म जैसी थेरेपी के कारण ग्लोबल मेडिकल हब बन रहा है. हर साल लाखों विदेशी मरीज भारत इलाज के लिए आते हैं.
भारत अब सिर्फ टूरिज्म या टेक्नोलॉजी में ही नहीं, बल्कि मेडिकल टूरिज्म में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. हेल्थ सेक्टर से जुड़ी एक ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आने वाले 10 सालों में भारत का मेडिकल टूरिज्म मार्केट करीब 3 गुना बढ़ जाएगा. इस ग्रोथ के पीछे सबसे बड़ी वजह है यहां मिलने वाला किफायती इलाज, आयुर्वेदिक थेरेपीज और लोगों का भरोसा.
More Related News


