
भारत का पहला अल्कोहल म्यूज़ियम देखिए
BBC
गोवा के पणजी में अपनी तरह का भारत का पहला अल्कोहल म्यूज़ियम शुरू हुआ है.
आप भारत में कई म्यूज़ियम गए होंगे, लेकिन क्या आप ‘अल्कोहल म्यूज़िम’ गए हैं? गोवा के पणजी में अपनी तरह का भारत का पहला अल्कोहल म्यूज़ियम शुरू हुआ है.
यहां के स्थानीय व्यवसायी नंदन कुडचडकर ने ‘ऑल अबाउट अल्कोहल’ नाम से इसे खोला है. इस म्यूज़ियम में स्थानीय पेय पदार्थ फेनी की अलग-अलग किस्में हैं.
यहां फेनी से जुड़े पारंपरिक कांच के बर्तन भी रखे गए हैं. यह म्यूज़ियम उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में तट पर स्थित एक छोटे से गांव में है. यहां काजू से बनने वाली फेनी भी रखी गई है, जो सदियों पुरानी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
More Related News
