भारत और चीन के सैनिकों के बीच पिछले हफ्ते अरुणाचल में हुई थी झड़प लेकिन अब मामला सुलझा- रक्षा सूत्र
ABP News
भारत-तीन सैनिकों के बीच ये झड़प वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) को लेकर हुई थी. सूत्रों के मुताबिक ये झड़प कुछ घंटों तक चली और मौजूदा प्रोटोकॉल के मुताबिक उसे सुलझा भी लिया गया है.
India-China Face-off: पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी पर चल रहे तनाव के बाद अब अरूणाचल प्रदेश में भी भीरत और चीन की सेनाओं के बीच फेसऑफ की खबर आई है. पिछले हफ्ते चीन के करीब 200 सैनिकों ने अरूणाचल प्रदेश के यांत्गसे सेक्टर में लाइन ऑफ एक्चुयल कंट्रोल (एलएसी) पर पैट्रोलिंग के दौरान घुसपैठ की कोशिश की थी. इस दौरान भारतीस सेना ने चीन के कुछ सैनिकों को बंदी भी बना लिया था, लेकिन विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक, ये गतिरोध कुछ घंटों तक रहा और दोनों देशों के मिलिट्री कमांडर्स की मीटिंग के बाद मामले को सुलझा लिया गया था.
भारतीय सेना ने कुछ चीनी सैनिकों को बंदी बनाया था- सूत्र
More Related News