)
भारतीय सेना को मिलेंगी 809 करोड़ की नई 'टैंक किलर' मिसाइलें, दुश्मन के टैंकों को पल भर में करेंगी ढेर; जानें ताकत
Zee News
Tank killer missile India: रक्षा मंत्रालय के तहत काम करने वाले PSU भारत डायनामिक्स लिमिटेड को एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों के निर्माण के लिए 809 करोड़ रुपये का एक बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर आर्मर्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड से मिला है.
Indian Army anti tank missile: आधुनिक युद्ध में दुश्मन के बख्तरबंद वाहनों और टैंकों को नष्ट करना बेहद जरूरी होता है. इसी क्षमता को और बढ़ाने के लिए भारतीय सेना लगातार अपनी एंटी-टैंक क्षमताओं को मजबूत कर रही है. इसी कड़ी में भारत डायनामिक्स लिमिटेड को एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों की आपूर्ति के लिए 809 करोड़ रुपये का एक बड़ा ऑर्डर मिला है. इस डील से सेना की युद्ध क्षमता में जबरदस्त इजाफा होगा, जिससे दुश्मन के टैंकों और बख्तरबंद वाहनों का सामना करना और आसान हो जाएगा.
More Related News
