
भारतीय-अमेरिकी डॉ राहुल गुप्ता होंगे USA के पहले 'ड्रग सीजर', राष्ट्रपति जो बाइडेन की ओर से किए गए नामित
ABP News
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की टीम में एक और भारतीय शामिल होने जा रहा है. भारतीय-अमेरिकी नागरिक डॉ राहुल गुप्ता को राष्ट्रीय औषधि नियंत्रण नीति के कार्यालय के निदेशक के रूप में नामित किया जाएगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी नागरिक डॉ राहुल गुप्ता को अमेरिका के शीर्ष दवा नीति अधिकारी के रूप में नामित करने का फैसला किया है. फिलहाल सीनेट की ओर से बाइडेन का अनुमोदन स्वीकार होने के बाद डॉ राहुल गुप्ता अमेरिका के शीर्ष दवा नीति अधिकारी बनने वाले पहले चिकित्सक होंगे. जो बाइडेन ने डॉ राहुल गुप्ता को किया ड्रग सीज़र पद के लिए नामितMore Related News
