
'भारतीयों की वापसी के लिए गई रूसी बस लौटी, यूक्रेन से नहीं मिली सुरक्षा गारंटी', पुतिन की पार्टी के विधायक का दावा
ABP News
Russia Ukraine War: यूक्रेन के कई शहरों पर रूसी सेना का हमला जारी है. आज ही एनेर्होदार शहर में स्थित जपोरिजिया रमाणु संयंत्र पर रूस ने कब्जा जमा लिया है.
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर रूस का हमला आज लगातार नौवें दिन जारी रहा. इस बीच रूस ने यूक्रेन से भारतीय समेत अन्य देशों के नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए बस देने की बात कही. हालांकि रूस का कहना है कि बसों को लेकर यूक्रेन की तरफ से सुरक्षा गारंटी नहीं मिली और इसी वजह से बस वापस लौट चुकी है.
पुतिन की पार्टी के विधायक अभय सिंह ने एबीपी न्यूज़ को बताया, ''160 बस गुरुवार को यूक्रेन के बॉर्डर पर भारतीय छात्र को लाने गई थी. वे खुद भी मौजूद थे लेकिन यूक्रेन की तरफ़ से सुरक्षा की गारंटी नहीं होने से बस लौट गई.''
More Related News
