
भाबी जी घर पर हैं: विभूति बने जौहरी, डेविड चाचा संग मिलकर 'तिवारी जी' को ऐसे बनाया बेवकूफ
ABP News
'भाबी जी घर पर हैं' (Bhabi Ji Ghar Par Hai) के आज के एपिसोड में हम देखेंगे कि विभूति और डेविड चाचा तिवारी जी को बेवकूफ बनाकर नीलम की अंगूठी उन्हें बेच देते हैं.
भाबी जी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hai) सीरियल को आज 7 साल पूरे हो गए हैं. पिछले कई सालों से शो का हर एक एपिसोड आपके लिए हंसी के फुव्वारे लेकर आता है. 'भाबी जी घर पर हैं' के किरदार विभूति नारायण यानी आशिफ शेख (Aasif Sheikh), तिवारी जी यानी रोहिताश्व गौड (Rohitashv Gour), 'अंगूरी भाबी' शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Bhabi Ji Ghar Par Hai 2 March 2022 Episode का अपडेट...
आज के एपिसोड की शुरुआत होती है विभूत और डेविड से. विभूति डेविड चाचा से अंगूरी को वेबकूफ कहने के लिए मना करता है और धमकी देने लगता है. डेविड चाचा गुस्सा हो जाते हैं. दोनों आपस में बहस करने लगते हैं. इन दोनों को देख तिवारी जी बोलते हैं कि आप दोनों चिल्ला क्यों रहे हैं, लेकिन दोनों अपनी बहस जारी रखते हैं. विभूति चाचा जी को रुकने के लिए कहता है. तभी अंगूरी भाबी बाहर आती हैं और तिवारी जी को कहती हैं कि अम्मा जी का फोन आया था, उन्होंने कहा है कि पंडित रामपाल ने आपको नीलम पत्थर की अंगूठी पहनने के लिए कहा, नहीं तो बुरा होगा. वहां खड़े विभूति और डेविड भी ये बात सुन लेते हैं.
