
भाई के साथ मस्ती करते नजर आई शनाया कपूर, इंस्टा पर पोस्ट की Photos
NDTV India
स्टार किड शनाया कपूर की जल्द ही बड़े पर्दे पर धमाकेदार एंट्री होने वाली है. शनाया करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की एक फिल्म में नजर आएंगी.
अभिनेता संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमेज पोस्ट की है जिसमें वे अपने भाई जहान के साथ नजर आ रही है. शनाया कपूर ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा 'आइसक्रीम एंड लाफ्स'. भाई-बहन के मस्ती भरे मूमेंट को शनाया ने #babysdayout हैशटैग के साथ पोस्ट किया. स्टार किड्स की इस प्यारी तस्वीर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. एक घंटे के अंदर अब तक इस फोटो को 50 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.More Related News
