
भविष्य की जंग की तस्वीर क्या होगी और इसके लिए दुनिया कितनी तैयार?
BBC
तकनीक के तेज़ी से हो रहे विकास और दुनिया में उभरती नई सैन्य ताक़तों और समीकरणओं की वजह से ये सवाल अहम हो गया है कि भविष्य में अगर जंग हुए तो उनकी तस्वीर क्या होगी, और दुनिया इसके लिए कितनी तैयार है.
पिछले साल ब्रिटेन की रक्षा और सुरक्षा नीति में बेहद अहम बदलाव देखे गए. 2021 के बजट में डिज़िटल तकनीक, आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस और साइबर तकनीक पर जहां ज़्यादा राशि आवंटित की गई, वहीं पारंपरिक हार्डवेयर और सैनिकों की संख्या घटा दी गई, और ये तब हुआ जब रूसी सेना यूक्रेन की सीमा पर लगातार इकट्ठा हो रही है.
रूस की मांग है कि नेटो के कई सदस्य देश अपनी सेना को यूक्रेन से वापस बुला लें. उधर ताइवान पर फिर से क़ब्ज़े के लिए चीन न सिर्फ़ आक्रामक हो रहा है बल्कि ज़रूरत पड़ने पर अपनी ताक़त का इस्तेमाल करने की खुलेआम धमकी भी दे रहा है.
दुनिया भर के कई देशों में क्षेत्रीय विवाद अभी भी हावी हैं. इथियोपिया में गृह युद्ध छिड़ा हुआ है. यूक्रेन में अलगाववादी संघर्ष में 2014 से अब तक 14 हज़ार लोगों की जान जा चुकी है. सीरिया में उग्रवाद अभी भी धधक रहा है, जबकि अफ़्रीकी देशों में इस्लामिक स्टेट आतंक का पर्याय बनता जा रहा है.
लेकिन भविष्य में ताक़तवर देशों के बीच जंग की तस्वीर कैसी होगी और क्या इस चुनौती का सामना करने के लिए पश्चिमी देश तैयार हैं?
