
भगवान शिव को आपत्तिजनक तरीके से दिखाने के मामले में Instagram पर एफआईआर दर्ज
ABP News
भगवान शिव को आपत्तिजनक तरीके से दिखाने के मामले में सोशल नेटवर्किंग ऐप इंस्टाग्राम पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. दिल्ली निवासी और नेता मनीष सिंह ने हिन्दुओं की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के लिए इंस्टाग्राम पर एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया है इंस्टाग्राम स्टोरी पर शामिल किए गए स्टीकरों में भगवान शिव को हाथ में शराब और मोबाइल के साथ आंख मारते हुए दिखाया गया है.
भगवान शिव को आपत्तिजनक तरीके से दिखाने के मामले में सोशल नेटवर्किंग ऐप इंस्टाग्राम पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. दिल्ली निवासी और नेता मनीष सिंह ने हिन्दुओं की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के लिए इंस्टाग्राम पर एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया है इंस्टाग्राम स्टोरी पर शामिल किए गए स्टीकरों में भगवान शिव को हाथ में शराब और मोबाइल के साथ आंख मारते हुए दिखाया गया है. उन्होंने कहा है कि इंस्टाग्राम स्टोरी पर शिव सर्च करने पर भगवान शिव का ऐसा स्टीकर दिख रहा है. यह हिंदुओं की भावनाओं के खिलाफ है. उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट लिखा है. उन्होंने लिखा, "ये इंस्टाग्राम का साहस देखिए. महादेव की तस्वीर को किस रूप में दिखा रहा है, एक हाथ मे शराब और दूसरे हाथ में मोबाईल. इंस्टाग्राम को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा. दिल्ली पुलिस को इस मामले की शिकायत की है, और आवश्यकता पड़ने पर इंस्टाग्राम के कार्यालय पर भी धावा बोला जाएगा." जानकारी के मुताबिक, भगवान शिव के इस स्टिकर को अबतक सोशल मीडिया पर यूज नहीं किया गया है. हालांकि, इंस्टाग्राम स्टोरी पर उपलब्ध स्टीकरों में यह स्टीकर भी शामिल है. भगवान शिव के इस स्टिकर को लेकर कई यूजर्स ने आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि इस तरह के स्टिकर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाते हैं. अब इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है.More Related News
