
बड़ी लापरवाही: PHC के शौचालय की टंकी में फेंकी हुई मिली लाखों की दवाइयां, DM ने जांच का दिया आदेश
ABP News
डीएम ने बताया कि किस परिस्थिति में दवाइयां फेंकी गई हैं, इसकी जांच की जा रही है. अगर दवाइयां सही हैं तो क्यों फेंकी गई और अगर एक्सपायर हैं तो उसे ठीक ढंग से नष्ट क्यों नहीं किया गया, इन सारे बिंदुओं पर जांच करने के लिए कहा गया है.
मोतिहारी: बिहार स्वास्थ्य विभाग अपने अटपटे कारनामों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहता है. ताजा मामला सूबे के पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया पीएचसी से जुड़ा हुआ है. पीएचसी के पुराने शौचालय की टंकी में लाखों रुपये की जीवनरक्षक दवाइयां फेंकी हुई बरामद की गईं हैं. इन दवाइयों में महंगे टैबलेट और सीरफ शामिल हैं. दवाइयों के शौचालय की टंकी में फेंके होने का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कम मच गया है. डीएम ने जांच का दिया आदेशMore Related News
