
ब्लैक फंगस की दवा के लिए 5 और कंपनियों को दिया गया लाइसेंस, विदेश भी आयात होगा
NDTV India
ब्लैक फंगस (Myucormycosis) से पीड़ित कई मरीजों की जान बचाने को उनकी आंखों को निकालना पड़ा है. यूपी, दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में ब्लैक फंगस के तमाम मरीज मिले हैं.
केंद्र सरकार ने ब्लैक फंगस से होने वाली बीमारी म्यूकरमाइकोसिस के इलाज में इस्तेमाल दवा ‘एम्फोटेरिसिन-बी' के उत्पादन के लिए 5 और कंपनियों को लाइसेंस जारी कर दिया है. ये कंपनियां जुलाई से हर महीने इस दवा की 1,11,000 शीशियों का उत्पादन शुरू करेंगी.गौरतलब है कि ये खतरनाक बीमारी मरीजों की नाक, मुंह और दिमाग पर असर डालती है. अगर समय पर दवा न मिले तो मरीज की मौत भी हो जाती है. ब्लैक फंगस से पीड़ित कई मरीजों की जान बचाने को उनकी आंखों को निकालना पड़ा है. यूपी, दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में ब्लैक फंगस के तमाम मरीज मिले हैं.More Related News
