)
ब्रेस्ट कैंसर में मृत्यु दर को कम कर सकती है RRM, रिसर्च में हुआ खुलासा
Zee News
'ब्रिटिश जर्नल ऑफ कैंसर' में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक रिसर्च में यह पता लगाया कि RRM BRCA1/2 पैथोजैनिक वेरिएंट वाली उन महिलाओं की मृत्यु दर को कैसे प्रभावित करता है, जिनमें कैंसर का डायग्नोसिस नहीं है.
नई दिल्ली: लॉरेंस ब्लूमबर्ग फैकल्टी ऑफ नर्सिंग की प्रोफेसर केली मेटकाफ और वुमन कॉलेज हॉस्पिटल के फैमिलिअल ब्रेस्ट कैंसर की रिसर्च यूनिट ने कैंसर को लेकर एक नया शोध पेश किया है. इस रिसर्च के मुताबिक BRCA1 या BRCA2 जेनेटिक वेरिएंट वाली महिलाओं में रिस्क रिड्युसिंग मास्टेक्टॉमिस (RRM) के जरिए ब्रेस्ट कैंसर और इससे होनेवाली मौत का खतरा काफी कम हो सकता है.
More Related News
