ब्रिटेन ने द्विपक्षीय बैठक में उठाया ऑक्सफैम के एफसीआरए लाइसेंस रिन्यू से इनकार का मुद्दा
The Wire
31 दिसंबर 2021 को 5,932 अन्य एनजीओ के साथ ऑक्सफैम इंडिया का एफसीआरए पंजीकरण समाप्त हो गया था, जिनमे से 5,789 ने पंजीकरण के नवीनीकरण के लिए आवेदन नहीं किया था. बाकी बचे आवेदन विभिन्न अनियमितताओं की वजह से ख़ारिज कर दिए गए थे. ऑक्सफैम इंडिया इन्हीं में से एक था.
नई दिल्लीः ब्रिटेन ने विदेशी चंदा विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) के तहत एनजीओ ऑक्सफैम इंडिया का पंजीकरण रिन्यू करने से भारत के इनकार करने का मामला द्विपक्षीय बैठक में उठाया.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मुद्दे पर दो फरवरी को चौथी भारत-ब्रिटेन गृह मामलों की वार्ता के दौरान चर्चा की गई.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बिना अधिक जानकारी का उल्लेख किए कहा, ‘इस मुद्दे को ब्रिटेन ने उठाया था. प्रतिनिधियों ने कानून के बारे में बताया कि यह कैसे काम करता है.’
31 दिसंबर 2021 की आधीरात को 5,932 अन्य एनजीओ के साथ ऑक्सफैम इंडिया का एफसीआरए पंजीकरण समाप्त हो गया था.